एग्जिट पोल के भरोसे मंत्री पद के लिए पैतरेंबाजी करने में जुटे बीजेपी के सहयोगी


resolution passed against current form of npr and nrc in bihar assembly

 

आम चुनाव के नतीजे आने से पहले ही एनडीए के सहयोगी मंत्री पद के लिए पैंतरेबाजी करने में जुट गए हैं. जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार और एआईएडीएमके नेता ओ पनीरसेल्वम ने इस उम्मीद में एनडीए के दूसरी बार सत्ता में आने की बात कही है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यकीन है कि केंद्र में दूसरे कार्यकाल का मौका एनडीए को ही मिलेगा. जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने इशारा किया है कि उनकी पार्टी इस सरकार का हिस्सा बनी रहेगी.

बिहार में साल 2017 में जेडीयू आरजेडी और कांग्रेस के साथ गठबंधन तोड़कर फिर से बीजेपी के साथ आ गई थी.

2014 में अकेली चुनाव लड़ने वाली पार्टी जेडीयू के फिलहाल लोकसभा में दो सांसद हैं. पिछले आम चुनाव में बिहार में जेडीयू की प्रतिद्वंदी आरजेडी, कांग्रेस और बीजेपी थी. लेकिन बीजेपी ने 40 सीटों में से 22 पर जीत हासिल की थी.

बीजेपी प्रमुख अमित शाह के खाने की दावत पर दिल्ली जाने से पहले  उन्होंने मौके का फायदा उठाकर राज्य को स्पेशल पैकेज दिए जाने वाली प्रधानमंत्री के एलान के बारे में भी बात की. नीतीश ने कहा, “एग्जिट पोल चाहे जो भी हो, हमें पूरी आशा है कि नरेंद्र मोदी सरकार दोबारा आएगी.”

उन्होंने एनडीए के साथ बने रहने की तरफ इशारा करते हुए कहा, “सभी सहयोगी दल एनडीए का हिस्सा रहेंगे.”

नीतीश के अलावा तमिलनाडु के एआईएडीएमके ने भी इशारों में स्पष्ट किया है कि वे एनडीए गंठबंधन के साथ बने रहेंगे. तमिलनाडु के  उप मुख्यमंत्री और एआईएडीएमके नेता ओ पनीरसेल्वम ने कहा, “लोग बीजेपी-एनडीए को दूसरा कार्यकाल देना चाहते हैं.”

उन्होंने स्पष्ट किया कि एआईएडीएमके वोटों की गिनती होने के बाद एनडीए सरकार के साथ गठबंधन कर सकती है. उन्होंने कहा, “23 मई को नतीजे आने के बाद अगर एनडीए दोबारा आती है तो हमारी पार्टी बैठक कर एनडीए के साथ जुड़ने का फैसला करेगी.”


ताज़ा ख़बरें