बिहार: सीतामढ़ी से जद (यू) उम्मीदवार ने लौटाया टिकट


jdu canditate from sitamarhi returns his ticket

 

बिहार की सीतामढ़ी लोकसभा सीट से जनता दल (यूनाइटेड) के प्रत्याशी वरुण कुमार ने अपना टिकट लौटा दिया है.

पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार को टिकट लौटाते हुए वरुण कुमार ने आरोप लगाया है कि एनडीए गठबंधन के स्थानीय नेता उनका सहयोग नहीं कर रहे हैं. बिहार में एनडीए गठबंधन के तहत बीजेपी और जदयू को 17-17 सीटें मिली हैं, वहीं लोजपा के पास छह सीटें हैं.

बताया जा रहा है कि वरुण कुमार ने अपना टिकट इसलिए लौटाया है क्योंकि स्थानीय नेता उनकी प्रत्याशिता का समर्थन नहीं कर रहे हैं. बिहार में एनडीए गठबंधन के तहत सीतामढ़ी संसदीय सीट जदयू के पास गई है.

इस बीच सीतामढ़ी के स्थानीय बीजेपी नेता सुनील पिंटू वरुण कुमार की जगह चुनाव लड़ने के लिए जद (यू) में शामिल हो गए हैं. पार्टी में शामिल होने के बाद सुनील पिंटू ने कहा कि ऐसा करने के लिए नीतीश कुमार ने उनसे आग्रह किया था.

सुनील पिंटू सीतामढ़ी से दो बार विधायक रह चुके हैं. पिछली एनडीए सरकार में उन्होंने मंत्री पद भी संभाला था. वहीं महागठबंधन ने सीतामढ़ी से अर्जुन राय को उतारा है. अर्जुन राय को शरद यादव के करीबी के रूप में जाना जाता है.


ताज़ा ख़बरें