ब्रिटेन: लेबर नेता कॉर्बिन ने कश्मीर पर कांग्रेस के प्रतिनिधियों से चर्चा की, बीजेपी ने की आलोचना


jeremy corbyn held meeting with congress party delegates over kashmir bjp crticise

 

ब्रिटेन में विपक्षी पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन ने लंदन में कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की और इस दौरान दोनों पक्षों ने जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द किए जाने के बाद वहां मानवाधिकार की स्थिति पर चर्चा की.

कॉर्बिन ने इस बातचीत को ‘बेहद सार्थक’ करार दिया.

लेबर पार्टी द्वारा भारत सरकार के फैसले के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किए जाने के बाद से ही ब्रिटेन में भारतवंशी समूहों का कॉर्बिन पर काफी दबाव था. वहां रह रहे भारतीय मूल के लोगों ने लेबर पार्टी के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय दखल के आह्वान को भारत विरोधी करार दिया था.

कॉर्बिन ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘भारतीय कांग्रेस पार्टी के ब्रिटिश प्रतिनिधियों के साथ बेहद सार्थक मुलाकात हुई जहां हमनें कश्मीर में मानवाधिकार की स्थिति पर चर्चा की.’

कांग्रेस पार्टी यूके के प्रतिनिधिमंडल के साथ उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर भी पोस्ट की और कहा, ‘तनाव कम होना चाहिए और हिंसा व खौफ का चक्र खत्म होना चाहिए जिसने लंबे समय से इस क्षेत्र को जकड़ रखा है.’

इस तस्वीर में लेबर पार्टी की शैडो विदेश मंत्री एमिली थॉर्नबैरी भी नजर आ रही हैं.

वहीं बीजेपी ने इसे ‘शर्मनाक धोखाधड़ी’ बताते हुए कांग्रेस पार्टी की आलोचना की है और सफाई मांगी है.


Big News