ब्रिटेन: जेरेमी कॉर्बिन ने कहा, नया प्रधानमंत्री अपनी ब्रेग्जिट योजना जनता के बीच लेकर जाए


jeremy corbyn boycotts trump state dinner

 

ब्रिटेन में लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन ने कहा है कि जो कोई भी ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री बने उसे अपनी ब्रेग्जिट योजना का एक बार फिर जनता के बीच परीक्षण करना चाहिए.

जेरेमी कॉर्बिन ने कहा कि उनके दल ने और ठोस ब्रेग्जिट विरोधी रुख अपनाने का फैसला किया है. जिससे इस महीने के अंत में जब बोरिस जॉनसन या जेरेमी हंट में से कोई टेरिजा मे की जगह ले तो उन्हें ब्रेग्जिट को लेकर “कोई करार या नुकसानदेह टोरी (कंजर्वेटिव) ब्रेक्जिट” से रोका जा सके.

कॉर्बिन ने लेबर पार्टी के कार्यकर्ताओं को लिखे ई-मेल में कहा, “जो कोई भी नया प्रधानमंत्री बने उसमें यह भरोसा होना चाहिए कि वह जनमत संग्रह में जनता से मिली राय के आधार पर करार करे या न करे.”

उन्होंने कहा, “इन परिस्थितियों में, मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि लेबर पार्टी या तो कोई करार करने या टोरी करार के खिलाफ बने रहने के लिए अभियान चलाएगी क्योंकि इससे न अर्थव्यवस्था की रक्षा होती है न नौकरियों की.”

जेरेमी का ये बयान ऐसे समय में आया है जबकि उन्हें ब्रेग्जिट विरोधी विचार के लिए अपनी पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों से दबाव का सामना करना पड़ रहा है. वे चाहते हैं कि पार्टी ऐसी नीतियों पर चले जो ईयू के पक्ष में हों.

उन्होंने एक बार फिर से दोबारा चुनाव कराने की बात दोहराई. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का ये कर्तव्य है कि नौकरी बचाई जाएं, अधिकार और जीवन स्तर सुधार के लिए काम किया जाए, लेकिन केवल ब्रेग्जिट ना होने के परिणाम से ऐसा हो सकता है.

ब्रिटेन में जल्द ही अगला प्रधानमंत्री चुन लिया जाएगा. फिलहाल कंजर्वेटिव पार्टी के पास बहुमत है, जिसकी नेता टेरिजा मे अपना पद छोड़ने वाली हैं. और उनकी जगह नया प्रधानमंत्री चुना जाएगा.

इस दौड़ में बोरिस जॉनसन को आगे बताया जा रहा है. अभी हाल ही में कंजर्वेटिव पार्टी में कराए गए एक पोल में 74 फीसदी लोगों ने बोरिस के नाम पर सहमति जताई है. दूसरे नंबर पर वर्तमान विदेश सचिव जेरेमी हंट हैं.


Big News