जेट एयरवेज के सीईओ ने दिया इस्तीफा


Life threatens Plane Hijack, 5 crores penalty

 

जेट एयरवेज के दोबारा चालू होने की उम्मीद छोड़ चुके जेट एयरवेज के तीन बड़े अधिकारियों ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने वालों में सीईओ विनय दुबे, सीएफओ अमित अग्रवाल और मुख्य जन अधिकारी राहुल तनेजा के नाम शामिल हैं.

एतिहाद एयरवेज के द्वारा जेट एयरवेज में पैसा नहीं लगाने की खबर के बाद अधिकारियों ने कंपनी छोड़ने का फैसला लिया है.

शेयर बाजारों को भेजी गई सूचना में जेट एयरवेज ने कहा कि सीईओ विनय दुबे ने व्यक्तिगत कारणों से तत्काल प्रभाव से कंपनी से इस्तीफा दे दिया है.

अबू धाबी स्थित एतिहाद एयरलाइन ने बताया कि वह 1700 करोड़ रुपये से अधिक रकम नहीं लगा पाएगी. एतिहाद ने जेट की उधारी चुकाने के बारे में कोई वादा नहीं किया है. जेट के लिए बोली लगाने की समय सीमा खत्म हो गई है. अभी तक सिर्फ एतिहाद एयरलाइन ने ही बोली लगाई है.

जेट एयरवेज कुछ दिनों पहले वित्तीय समस्याओं के चलते अस्थाई रूप से बंद हो गई. कई महिनों से अपने कर्मचारियों को सैलरी न दे पाने के कारण एयरलाइन लंबे समय से संकट में घिरी थी.

जेट एयरवेज को अभी कम से कम 15,000 करोड़ के निवेश की जरूरत है. जेट एयरवेज को बैंकों ने भी मदद देने से हाथ खड़े कर दिए थे.


ताज़ा ख़बरें