जेट एयरवेज के कर्मचारी ने छत से कूदकर दी जान


jet airways personnel commit suicide

 

जेट एयरवेज के एक वरिष्ठ तकनीशियन ने महाराष्ट्र के पालघर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि ये कर्मचारी कैंसर से पीड़ित था और अवसाद में चल रहा था.

एक अधिकारी ने बताया कि 45 वर्षीय शैलेष सिंह ने नालासोपारा ईस्ट में स्थित अपनी चार मंजिला इमारत से छलांग लगा दी.

जेट एयरवेज स्टाफ एंड एम्पलॉइज एसोसिएशन ने बताया कि सिंह ‘आर्थिक दिक्कतों’ का सामना कर रहे थे. क्योंकि परिचालन बंद करने वाले जेट एयरवेज ने कई महीनों से अपने कर्मचारियों का वेतन नहीं दिया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘ वह कैंसर से पीड़ित थे और उनकी कीमोथेरेपी चल रही थी. प्राथमिक तौर पर ऐसा प्रतीत होता है कि बीमारी की वजह से वह अवसाद में थे.’’

एसोसिएशन ने दावा किया कि एयरलाइन द्वारा परिचालन बंद करने के बाद कर्मचारी की आत्महत्या का यह पहला मामला है.

सिंह के परिवार में पत्नी, दो बेटे और दो बेटियां हैं. शैलेष सिंह का बड़ा बेटा भी जेट एयरवेज में काम करता है, उसे भी काफी समय से वेतन नहीं मिला है.


ताज़ा ख़बरें