जेट एयरवेज का विमान एम्स्टर्डम में बंधक


jet airways personnel commit suicide

 

यूरोपीय कार्गो फर्म ने जेट एयरवेज के एक विमान को एम्स्टर्डम में बंधक बना लिया है. कार्गो का आरोप है कि जेट एयरवेज पुराने बकाये का भुगतान नहीं कर पाई है.

यह पहला मौका है जब बकाये के भुगतान नहीं होने की स्थिति में किसी एयरलाइन को बंधक बनाया गया है.

इससे पहले पायलट ने बकाये वेतन में देरी होने पर जेट एयरवेज को कानूनी नोटिस भेजने की चेतावनी दी थी.

रिपोर्ट के मुताबिक जेट एयरवेज वित्तीय संकट से गुजर रही है. पिछले कुछ दिनों में कंपनी के मुंबई से उड़ान भरने वाले विमानों की संख्या घटकर 32 रह गई है.

सूत्रों के मुताबिक विमान 9W321  एम्स्टर्डम से उड़ान भरने वाली थी.  पीटीआई को एक सूत्र ने बताया कि 777-300 ER (VT-JEW) नामक जेट एयरवेज के विमान को एम्स्टर्डम में बकाया भुगतान नहीं कर पाने की स्थिति में बंधक बना लिया गया है.


ताज़ा ख़बरें