झारखंड की धरती ने फासीवादी ताकत को करारा जवाब दिया: हेमंत सोरेन


jharkhand gave a perfect retort to fascist force says hemant soren

 

झारखंड विधानसभा चुनाव की तस्वीर लगभग साफ हो गई है. 81 सदस्यीय विधानसभा में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल का गठबंधन 47 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं बीजेपी 24 सीटों पर आगे है. झारखंड विकास मोर्चा और आजसू तीन सीटों पर आगे हैं. इन रुझानों के हिसाब से राज्य में गठबंधन की सरकार बनना तय है.

इस बीच गठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री पद के दावेदार हेमंत सोरेन ने फेसबुक पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

हेमंत सोरेन ने अपनी फेसबुक पोस्ट में आदिवासी समुदाय के तमाम नायकों को याद करते हुए लिखा है कि झारखंड की पावन धरती ने देश की फासीवादी ताकत को जनमत से सटीक जवाब दिया है.

उन्होंने लिखा, ‘सिद्धो-कानू, भगवान बिरसा, फूलो-झानो, नीलांबर-पीताम्बर, शेख भिखारी, चांद-भैरव, मरांग गोमके, बिनोद बिहारी महतो, शहीद निर्मल दा, वीर शिबू की पावन धरती ने आज देश के फासीवादी ताकत को अपने जन-मत से सटीक जवाब दिया है. ‘

उन्होंने आगे लिखा कि उम्मीद करते हैं कि आगामी किसी भी सरकार को जन आकांक्षाओं का अनादर करने से पहले झारखंडियों का आज का जवाब याद रहेगा.


ताज़ा ख़बरें