जेजेपी ने जनादेश का अपमान किया, लोगों की भावना आहत की: हुड्डा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा में बीजेपी और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के गठबंधन सरकार बनाने को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि जेजेपी ने जनादेश का अपमान किया है और लोगों की भावनाएं आहत की है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ”लोगों ने वोट किसी के लिए था, लेकिन जजपा ने समर्थन किसी और को दिया.”
बहरहाल, उन्होंने हरियाणा की नई सरकार को बधाई दी.
हुड्डा ने कहा, ”मैं नई सरकार को शुभकामनाएं देता हूं. साथ ही मैं यह देखना चाहूंगा कि नई सरकार चलाने में जजपा और बीजेपी के बीच कितना समन्वय रहता है.”
उन्होंने उम्मीद जताई कि नई सरकार हरियाणा के विकास के लिए काम करेगी.