जम्मू-कश्मीर के नेताओं को 18 महीनों के भीतर रिहा किया जाएगा: जितेंद्र सिंह


minister jitendra singh said no caste based quota in lateral entry

 

केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा है कि विशेष दर्जा हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर में हिरासत में लिए गए नेताओं को 18 महीनों के भीतर रिहा कर दिया जाएगा.

असल में केंद्रीय राज्य मंत्री का जम्मू-कश्मीर के नेताओं को रिहा करने का यह बयान 1975 में लगे आपातकाल की ओर इशारा था, जब विपक्षी नेताओं को जेल में डाल दिया गया था.

जम्मू-कश्मीर में नेताओं की हिरासत के समय को लेकर जितेंद्र सिंह का यह बयान केंद्र सरकार में ऊंचे पदों पर बैठे लोगों में पहला है.

जिस तरह का बयान जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर के नेताओं की हिरासत के समय को लेकर दिया, ठीक उसी तरह का बयान जम्मू-कश्मीर को वापस से राज्य का दर्जा हासिल होने में लगने वाले समय को लेकर भी दिया.

जितेंद्र सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को वापस से राज्य का दर्जा हासिल करने में 72 साल का समय नहीं लगेगा. यह अनुच्छेद 370 के सात दशकों तक बने रहने की तरफ इशारा था.

उन्होंने कहा कि जैसे ही स्थितियां सामान्य हो जाएंगी, वैसे ही जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल कर दिया जाएगा.

अनुच्छेद 370 हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर के कुछ क्षेत्रों में दूसरे राज्य से आने वाले लोगों को नौकरी दिए जाने की खबरों पर जितेंद्र सिंह ने कहा कि हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की इस संदर्भ में अपनी नीतियां होती हैं, जम्मू-कश्मीर में भी उन्हीं नीतियों का पालन किया जाएगा.


ताज़ा ख़बरें