झारखंड: कथित गोकशी के आरोप में आदिवासी की हत्या, तीन घायल


man get ten year imprisonment in calf slaughter case

 

झारखंड के गुमला जिले में कथित गोकशी के आरोप में भीड़ ने बीते बुधवार एक आदिवासी व्यक्ति की हत्या कर दी. इस घटना में  तीन अन्य लोगों के घायल होने की भी खबर है.

गुमला के पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा ने बताया कि डुमरी थाना क्षेत्र से लगभग 20 किमी. दूर जुर्मी गांव में कुछ लोग छत्तीसगढ़ से वापस लौट रहे थे. रास्ते में उन्होंने कुछ लोगों को बैल काटते हुए देखा. इसके बाद गोकशी की आशंका के चलते उन्होंने वहां मारपीट शुरू कर दी. घटनास्थल पर पहुंचे गांव वाले घायल लोगों को लेकर थाने पहुंचे.

उन्होंने कहा कि घायलों को जल्द से जल्द अस्पाताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने एक घायल को मृत घोषित कर दिया. मृतक का नाम प्रकाश लाकड़ा बताया गया है और वह आदिवासी है.

पुलिस ने इस मामले में कथित गोकशी में शामिल लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना में घायल हुए लोगों के बयान के आधार पर मारपीट करने वालों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जा रहा है.

रांची परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक एवी होमकर ने बताया है कि क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए बड़े पैमाने पर पुलिस बल की तैनाती की गई है और हमले में शामिल लोगों की तलाश की जा रही है.


ताज़ा ख़बरें