झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन ने राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया


JMM chief Shibu Soren filed his nomination for Rajya Sabha

 

झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन ने झारखंड की दो राज्यसभा सीटों के लिए 26 मार्च को होने वाले चुनाव के लिए बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

झारखंड से राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया.

नामांकन के लिए शिबू सोरेन के साथ उनके पुत्र और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव एवं संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम और अनेक मंत्री और विधायक उपस्थित थे.

शिबू सोरेन के नामांकन का प्रस्ताव झामुमो विधायक जगरनाथ महतो, दिनेश विलियम मरांडी, मिथिलेश कुमार ठाकुर, जिगा सुसरण होरो, निरल पुर्ती, भूषण तिर्की, विकास कुमार मुंडा, रामदास सोरेन, संजीब सरदार एवं समीर कुमार मोहंती ने किया.

झारखंड में दो राज्य सभा सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होने हैं. यह दोनों सीटें निर्दलीय परिमल नाथवाणी और राजद के प्रेमचंद्र गुप्ता का कार्यकाल नौ अप्रैल को पूरा होने से रिक्त हो रही हैं.

झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा में झामुमो के 29, बीजेपी के बाबूलाल मरांडी के साथ कुल 26, कांग्रेस के 16, झारखंड विकास मोर्चा से निष्कासित दो, आजसू के दो, राजद का एक, भाकपा माले (लिबरेशन) के एक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के एक और दो निर्दलीय विधायक हैं.

बीजेपी ने अब तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है जबकि दूसरी ओर झामुमो-कांग्रेस गठबंधन दूसरी सीट के लिए भी उम्मीदवार घोषित करने की तैयारी में है.


Big News