ओडिशा: कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगा झारखंड मुक्ति मोर्चा


jmm to contest election in jharkhand with congress

 

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने एलान किया कि वह कांग्रेस के साथ मिलकर ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ेगा.

झामुमो के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि पार्टी प्रमुख शीबू सोरेन की बेटी अंजनी मयूरभंज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी.

मयूरभंज से हेमंत सोरेन की बहन अंजनी की उम्मीदवारी को अंतिम रूप दे दिया गया है.

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया कि अंजनी का ससुराल मयूरभंज जिले में है और वह वहीं रहती भी हैं. यही से वह पहली बार चुनाव लड़ रही हैं.

विधानसभा चुनाव पर हेमंत सोरेन ने कहा कि झामुमो मयूरभंज और सुंदरगढ़ जिलों की कुछ विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी, जिसके लिए कांग्रेस के साथ बातचीत चल रही है.

उन्होंने बताया कि कांग्रेस के साथ चार दिनों के भीतर सीट बंटवारे के समझौते को अंतिम रूप दे दिया जाएगा.

ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ-साथ होने वाले हैं.


ताज़ा ख़बरें