जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी शैम्पू से कैंसर का खतरा


johnson and johnson baby shampoo failed in quality test

 

अमेरिकी दिग्गज कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन का लोकप्रिय बेबी शैम्पू राजस्थान के ड्रग्स कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन के परीक्षण में विफल हो गया है.  इस तरह कंपनी एक बार फिर भारतीय नियामक एजेंसियों के निशाने पर आ गई है.

मामले से अवगत लोगों के अनुसार, जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी के बेबी शैम्पू में फॉर्मल्डिहाइड नाम का कैमिकल है जिससे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी होने का खतरा रहता है. दि इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर ने भी बताया कि फार्मेल्डिहाइड से कैंसर होता है.

साल 2011 छपी फोर्ब्स मैगजीन की रिपोर्ट के अनुसार, यूएस की स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग ने जून 2011 में  फार्मेल्डिहाइड को उन रसायनों की सूची में जोड़ा था जिनसे कैंसर होता है. साल 2014 में उपभोक्ताओं के दबाव के कारण जॉनसन एंड जॉनसन ने इस हानिकारक रसायन फॉर्मल्डिहाइड को इस्तेमाल नहीं करने का फैसला किया था.

राज्य की ड्रग्स रेगुलेटरी बॉडी ने जॉनसन एंड जॉनसन के कुछ नमूनों की जांच की और पाया कि वह गुणवत्ता के मानकों पर खरी नहीं उतरते हैं.

ड्रग्स कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन ने पांच मार्च को भारत के सभी दवा नियंत्रकों को पत्र लिखकर जॉनसन एंड जॉनसन बेबी शैम्पू के उपलब्ध स्टॉक को वापस लेने कहा है. 16 से 28 फरवरी के बीच जांचे गए नमूनों की रिपोर्ट अनुसार, सौन्दर्य प्रसाधनों में भी ऐसे ही हानिकारक तत्व शामिल होते हैं.

जॉनसन एंड जॉनसन बेबी शैम्पू प्राइवेट लिमिटेड का प्लांट हिमाचल प्रदेश के बद्दी में है.

राजस्थान के ड्रग्स कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, बेबी शैम्पू के नमूनों की जांच  में विफल होने के बाद कम्पनी से इसका जवाब मांगा गया है. इसके बाद ही ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट के जरिए कंपनी पर संबधित कार्रवाई होगी.

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि,”कम्पनी का प्रोडक्ट सुरक्षित है. हमने सरकार द्वारा किए गए परीक्षण को देखा है, जो एकदम अज्ञात तरीकों पर आधारित थे. सरकार ने परीक्षण के तरीकों का भी खुलासा नहीं किया है. यह जानना इसलिए अहम है क्योंकि फॉर्मल्डिहाइड के परीक्षण के लिए अब तक कोई भी मान्य तरीका नहीं है.”

प्रवक्ता ने आगे कहा जांच के नमूनों को दोबारा परीक्षण के लिए भेजा गया है.

पिछले साल 21 दिसंबर को भारत के ड्रग नियामक ने कंपनी के बेबी टैल्कम पाउडर के उत्पादन को रोकने के आदेश के बाद जॉनसन एंड जॉनसन के सभी बेबी केयर उत्पादों की व्यापक जांच शुरू की थी. आरोप है कि इसमें एक अन्य हानिकारक रसायन एस्बेस्टस है.

पिछले कुछ समय में भारतीय  घरों में जॉनसन बेबी के उत्पाद, विशेष रूप से पाउडर, गलत कारणों से चर्चा में रहे हैं.


ताज़ा ख़बरें