बिहार में पत्रकार की गोली मारकर हत्या


journalist shot dead in bihar

 

बिहार के मधुबनी जिले के पंडौल पुलिस स्टेशन इलाके में हिंदी दैनिक अखबार दैनिक जागरण के एक पत्रकार की बाइक सवार दो लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

पंडौल पुलिस स्टेशन के एसएचओ अनुज कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान 36 वर्षीय प्रदीप मंडल के रूप में हुई है, वहीं बाइक पर सवार अपराधियों की पहचान सुशील साह और अशोक कामत के रूप में हुई है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गोली लगने के तुरंत बाद प्रदीप को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. प्रदीप दैनिक जागरण के पंडौल ब्लॉक के स्ट्रिंगर के रूप में कार्यरत थे.

एसएचओ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला पत्रकार और हमलावरों के बीच पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ पाया गया है.

दोनों अपराधियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी है. दोनों के नाम जिले के भैरव स्थान पुलिस स्टेशन में आपराधिक मामला दर्ज है.

एसएचओ ने कहा कि शव को मधुबनी सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

वहीं पत्रकार की हत्या का विरोध करते हुए विपक्षी दल आरजेडी ने अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है.

आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा, “मैं मधुबनी में पत्रकार की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं. यह घटना राज्य में लगातार बिगड़ रही कानून-व्यवस्था का ज्वलंत उदाहरण है. जो लोग लोकतंत्र के पहरेदार के रूप में काम करते हैं उन्हें अगर अपराधियों द्वारा गोली मारी जाएगी तो लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा.”


ताज़ा ख़बरें