मोदी-शाह से मुलाकात के बाद ज्योतिरादित्य का कांग्रेस से इस्तीफा


Jyotiraditya Scindia resigns from Congress after meeting Modi-Shah

 

कांग्रेस के बागी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस्तीफे का पत्र सौंपा है. अपने पत्र उन्होंने लिखा है कि वह 18 वर्षों से कांग्रेस के प्राथमिक सदस्य रहे हैं, लेकिन अब राह अलग करने का वक्त आ गया है.

भले ही इस्तीफे की घोषणा आज हुई है लेकिन यह पत्र 9 मार्च का ही है.

सोनिया गांधी को भेजे पत्र में उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि मैं कांग्रेस में रहकर अपने राज्य, देश की सेवा नहीं कर पा रहा हूं. सबसे अच्छा यह है कि मैं अब एक नयी शुरूआत के साथ आगे बढूं’

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सोनिया गांधी ने तत्काल प्रभाव से पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए सिंधिया के निष्कासन को मंजूरी दी है. यह जानकारी पीटीआई ने पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल के एक बयान के जरिए दिया है.

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा था कि जो भी सच्चा कांग्रेसी होगा, वह पार्टी नहीं छोड़ेगा.


ताज़ा ख़बरें