काबुल जा रहे भारतीय यात्री विमान को पिछले महीने पाकिस्तान में रोका गया


kabul bound spice jet flight was intercepted by pak fighter jets last month

 

काबुल जा रहे एक भारतीय यात्री विमान के रास्ते में पिछले महीने पाकिस्तानी एयरस्पेस में पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने अवरोध उत्पन्न किया.

23 सितंबर को काबुल जा रहे स्पाइस जेट के यात्री विमान को पाकिस्तानी F-16 जेट्स ने इंटरसेप्ट किया. फाइटर जेट्स ने स्पाइसजेट के विमान के पायलट से अपना एल्टीट्यूड नीचा करने और फ्लाइट से जुड़ी जानकारियां उन्हें देने के लिए कहा.

नई दिल्ली से उड़ी स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-21 में 120 यात्री सवार थे.

यह स्थिति तब पैदा हुई जब पाकिस्तान के एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने स्पाइसजेट की फ्लाइट के कोड ‘SG’ को गलती से ‘IA’ समझ लिया. उन्होंने सोचा कि यह कोड भारतीय सेना अथवा भारतीय वायुसेना से जुड़ा हुआ है. प्रत्येक यात्री विमान का एक कोड होता है, जो इसे दूसरे विमानों से अलग करता है.

जब पाकिस्तान के एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने कोड समझने में गलती की तो उन्होंने अपने F-16 विमानों को जांच करने के लिए भेजा. हालांकि, जैसे ही गलतफहमी ठीक हुई वैसे ही भारतीय यात्री विमान को अफगानिस्तान तक एस्कॉर्ट कर दिया गया.

एक यात्री ने बताया कि जब पाकिस्तानी लड़ाकू विमान फ्लाइट के पास उड़ रहे थे तो सभी यात्रियों से खिड़िकियों को बंद कर शांति बनाए रखने की अपील की गई.


ताज़ा ख़बरें