नहीं रहे बॉलीवुड के ‘कॉमेडी किंग’ कादर खान


Kadar Khan passes away

 

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता व लेखक कादर खान का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है. सांस लेने में तकलीफ के चलते बीते कई हफ़्तों से कादर खान कनाडा के अस्पताल में भर्ती थे. डॉक्टर्स ने उन्हें रेगुलर वेंटीलेटर से हटाकर बीआईपीएपी वेंटिलेटर पर रखा था. उनका अंतिम संस्कार कनाडा में ही किया जाएगा.

कादर खान के बेटे सरफराज ने उनके निधन की पुष्टि की है. सरफराज ने बताया, ‘मेरे डैड हमें छोड़कर चले गए हैं. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वे दोपहर कोमा में चले गए थे. वे बीते कई हफ़्तों से अस्पताल में थे. हम सबकी दुआओं के लिए उनका शुक्रिया अदा करते हैं.’बॉलीवुड की नामचीन हस्तियों ने कादर खान के गुजरने पर शोक जताया है. अमिताभ बच्चन ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें एक महान कलाकार और लेखक कहा है.

कादर खान के जीवन से जुड़ी मुख्य बातें

कादर खान का जन्म 22 अक्तूबर 1937 को अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था. कादर खान ने अपनी पढ़ाई की शुरुआत एक म्युनिसिपल स्कूल से की थी. उनके परिवार में उनकी पत्नी हजरा, बेटा सरफराज, बहू और पोते-पोती हैं. इंडो-कनाडियन मूल के कादर खान बॉलीवुड के कॉमेडी किंग कहे जाते थे. कादर खान ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. बेहतरीन अभिनेता व लेखक कादर खान ने एक शिक्षक के रूप में भी कार्य किया. उनकी पहली फ़िल्म दाग (1973) थी, जिसमें उन्होंने अभियोग पक्ष के वकील की भूमिका निभाई थी. अपनी दमदार अभिनय के लिेए उन्हें साहित्य शिरोमणि पुरस्कार (2013), फ़िल्म फ़ेयर अवार्ड (1982), फ़िल्म फ़ेयर बेस्ट कॉमेडियन (1981) जैसे कई पुरस्कारों से भी नवाज़ा गया था.

फिल्मी सफर

अपने कॉलेज के एक नाटक में अभिनय करते समय दिलीप कुमार की नजर कादर खान पर पड़ी थी. उनकी बेहतरीन अदाकारी से प्रभावित हो कर दिलीप कुमार ने उन्हें अपनी फिल्म सगीना और बैराग के लिए साइन कर लिया था. बता दें कि कादर खान ने 300 से भी अधिक हिंदी और उर्दू फिल्मो में काम किया था. साथ ही, उन्होंने 1970 के दशक से ही 250 से भी ज्यादा फिल्मो के लिए डायलाग लिखने का काम भी किया. खान ने ‘कुली नंबर 1’, ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘कर्मा’, ‘सल्तनत’ जैसी कई फिल्मों के संवाद लिखे थे. एक स्क्रीनराइटर के रूप में कादर खान ने मनमोहन देसाई और प्रकाश मेहरा की कई फिल्मों के लिए काम किया. इसके साथ-साथ उन्होनें बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन की कई फिल्मों के लिए भी डायलाग लिखे.


Big News