जयललिता की बायोपिक में काम करेंगी कंगना रनौत


kangana ranaut to work in biopic of jayalalithaa

 

फिल्म ‘मणिकर्णिका’ में रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाने के बाद कंगना रनौत फिर से एक नई पारी के लिए तैयार हैं. जी हां, कंगना तमिलनाडू की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की बायोपिक में काम करने वाली हैं. जयललिता की मौत साल 2016 में हो गई थी.

रिपोर्ट की माने तो फिल्म का नाम ‘थलाइवी’ है जिसे एल विजय डायरेक्ट करेंगे. ऐसा कहा जा रहा था कि इस फिल्म के लिए कंगना को 24 करोड़ रुपये दिए जा रहे है.

एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट से बातचीत के दौरान एक सूत्र ने बताया कि फिल्म के लिए कंगना को 24 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं. और फिल्म हिंदी तथा तमिल दोनों ही भाषा में रिलीज होगी.

साथ ही उन्होंने कहा कि मेकर्स को इस बात का पूरा यकीन है कि कंगना कि स्टार पावर दर्शकों को सिनेमाघर तक खींच लाने में सफल होगी. फिल्म निर्माताओं के साथ कंगना ने कंट्रैक्ट साइन कर लिया है.

हालांकि फिल्म के निर्देशक एल विजय ने इसे फेक न्यूज़ बताते हुए खबर का खंडन किया.

फिल्म के निर्माता विष्णु वर्धन ने भी ऐसी अफवाहों से इंकार किया. कंगना को 24 करोड़ देने की बात पर वर्धन ने कहा, “कंगना को फिल्म के लिए जो भी पैसा दिया जा रहा है वह इसकी हकदार हैं. हम खुश हैं कि कंगना हमारी टीम का हिस्सा हैं मगर इसकी डिटेल हम आपको अभी नहीं बता सकते. यह एक कलाकार और प्रोड्यूसर के बीच की बात है किसी और को इस पर बात करने का कोई हक नहीं है”.

जहां एक तरफ तमिल में फिल्म का नाम ‘थलाइवी’ है वहीं हिंदी में इसका नाम ‘जया’ रखा गया है. कंगना इन दिनों अपनी परफॉर्मेंस में चार चांद लगाने के लिए तमिल सीख रही हैं.


ताज़ा ख़बरें