कन्हैया कुमार के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज


Many film personalities will gather in Kanhaiya's election campaign

 

जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर चुनाव में आचार सहिंता के उल्लंघन का आरोप लगा है.

कन्हैया भाकपा उम्मीदवार के तौर पर बेगूसराय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. उनके खिलाफ 29 मार्च को चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.

थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत जिले के मंसूर चक पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है.

अरविंद कुमार के अनुसार मंसूर चक प्रखंड विकास पदाधिकारी सह उड़न दस्ता मजिस्ट्रेट शत्रुघ्न रजक की शिकायत के आधार पर यह प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

दरअसल कन्हैया ने 28 मार्च को गांव में एक जनसभा को संबोधित किया था और इसके लिये उन्होंने संबंधित अधिकारी से अनुमति नहीं ली थी.

बेगूसराय में चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान होगा. और इसके लिये नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया दो अप्रैल से शुरू होगी.


ताज़ा ख़बरें