कर्नाटक : मंत्रिमंडल विस्तार में आठ नए चेहरों को जगह


 

कर्नाटक की छह महीने पुरानी गठबंधन सरकार के दूसरे मंत्रिमंडल विस्तार में आठ नए चेहरों को जगह दी गई है. एचडी कुमारस्वामी सरकार के दो मंत्रियों को हटाया गया है. इनमें नगरपालिका प्रशासन मंत्री रमेश जरकिहोली और वन मंत्री आर शंकर शामिल हैं.

कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरमैया के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि सतीश जारकिहोली, एम बी पाटिल, सी एस शिवल्ली, एम टी बी नागराज, ई तुकाराम, पी टी परमेश्वर नाइक, रहीम खान और आर बी थिम्मारपुर को मंत्री बनाया जाएगा.

आठ में सात मंत्री उत्तर कर्नाटक से हैं. समझौते के मुताबिक कांग्रेस के हिस्से में छह और जद (एस) के हिस्से से दो मंत्री पद बचे हैं.

मंत्रिमंडल विस्तार के बाद उभरे विरोध के स्वर

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री रामलिंगा रेड्डी की बेटी सौम्या रेड्डी (विधायक) ने मंत्री पद के लिए उनके पिता के नाम पर विचार नहीं करने पर नाराजगी जाहिर की है और बेंगलुरु शहर में पार्टी को बढ़ाने में अपने पिता के योगदान को रेखांकित किया.

सौम्या रेड्डी को संसदीय सचिव पद की पेशकश की गई थी जिससे उन्होंने इनकार कर दिया है.

एक अन्य इच्छुक और हिरेकेरूर से विधायक बीसी पाटिल भी मंत्री नहीं बनाए जाने को लेकर नाखुश हैं. उनके समर्थकों ने उनके निर्वाचन क्षेत्र में धरना भी दिया है.

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं कारण नहीं जानता हूं, लेकिन मुझे इस बार (मंत्री पद) नहीं मिला है.’’

हवेरी जिले से कम प्रतिनिधित्व को रेखांकित करते हुए अभिनेता और सियासतदान ने कहा कि विजयपुरा जैसे कुछ जिलों से पहले ही दो मंत्री थे अब एमबी पाटिल के तौर पर तीन मंत्री हो गए हैं जो लिंगायत समुदाय से हैं.

भद्रवती से कांग्रेस के अन्य विधायक बी के संगमेश ने कहा कि वह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा के गढ़ शिवमोगा से पार्टी के इकलौते विधायक हैं और सिद्धरमैया ने उन्हें मंत्री बनाने का वायदा किया था.

हगारिबोम्मानाहल्ली से विधायक भीमा नाइक ने उन्हें नजरअंदाज कर परमेश्वर नाइक को मौका देने के लिए पार्टी नेतृत्व पर हमला किया.


ताज़ा ख़बरें