कर्नाटक: कांग्रेस विधायक उमेश जाधव ने दिया इस्तीफा


karnataka congress mla umesh jadhav submits his resignation

 

कर्नाटक में कांग्रेस विधायक उमेश जाधव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. आज सुबह उन्होंने अपना इस्तीफा कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर केआर रमेश कुमार को सौंपा.

कर्नाटक के चिंचोली से दो बार विधायक रहे जाधव के इस्तीफे के पीछे की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि उमेश जाधव बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा जानकारी है कि वे आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ गुलबर्गा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.

उमेश जाधव उन चार विधायकों में से एक हैं, जो दो बार कांग्रेस विधायकों की बैठक में शामिल नहीं हुए थे. इसके बाद कांग्रेस ने उनकी शिकायत स्पीकर रमेश कुमार से की थी और उनके खिलाफ दलबदल विरोधी कानून के तहत कार्रवाई करने की मांग की थी.

बीते काफी समय से राज्य में कांग्रेस और जेडीएस के नेतृत्व वाली सरकार बीजेपी पर उनके विधायकों को तोड़ने का आरोप लगा रही है.


ताज़ा ख़बरें