घूंघट वाले बयान पर करणी सेना की जावेद अख्तर को धमकी
मशहूर गीतकार जावेद अख्तर घूंघट पर बयान दे कर करणी सेना की नजरों में आ गए हैं.
दरअसल भोपाल में एक बातचीत के दौरान जावेद अख्तर ने कहा था कि देश में बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगाने पर मुझे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन केंद्र सरकार राजस्थान में छह मई को होने वाले लोकसभा सीटों के लिए मतदान से पहले घूंघट प्रथा पर प्रतिबंध लगाए.
करणी सेना के महाराष्ट्र विंग के अध्यक्ष जीवन सिंह सोलंकी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बुर्का आतंकवाद से जुड़ा है, जो कि राष्ट्रीय सुरक्षा का सवाल है.
उन्होंने कहा कि हमने पत्र भेजकर जावेद अख्तर को माफी मांगने को कहा है. और अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें इसका परिणाम भुगतना होगा.
वेबसाइट को भेजी गई रिकार्डिंग में सोलंकी ये कहते नजर आ रहे हैं, “अगर माफी नहीं मांगी गई तो हम तुम्हारी आंखे निकाल लेंगे और जीभ खींच लेंगे. हम तुम्हारे घर में घुसकर तुम्हें मारेंगे.”
अख्तर ने इस बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत किया जा रहा है. अख्तर ने कहा कि श्रीलंका में यह सुरक्षा कारणों से होता होगा मगर असल तौर पर यह नारी सशक्तिकरण के लिए जरूरी है. चेहरे को ढकना रोका जाना चाहिए चाहें वो घूंघट हो या नकाब.
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि घूंघट भी हट जाए और बुर्का भी हट जाए. मुझे तो खुशी होगी.”
इससे पहले भी करणी सेना इस तरह के बयान देती आई है. फिल्म पद्मावती और मणिकर्णिका के रिलीज के समय भी ऐसी धमकी दी गई थी.