जम्मू कश्मीर: बंद के चलते जनजीवन प्रभावित
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में बीते रविवार को अलगाववादी नेताओं ने बंद बुलाया था. इसके बाद कानून-व्यवस्था बरकरार रखने के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दी गई. जिससे जनजीवन प्रभावित रहा.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक श्रीनगर के पांच थाना क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गई है. इन इलाकों में नौहट्टा, खनयार, रैनावाड़ी, एमआर गंज और सफाकदल शामिल हैं.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बंद के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बरकरार करने के लिए ऐहतियाती तौर पर यह कदम उठाया गया है.
ज्वाइंट रेजिस्टेंट लीडरशिप (जेआरएल) के आह्वान पर अलगाववादियों ने रविवार को बंद बुलाया था. इसकी घोषणा बीते शनिवार को ही कर दी गई थी.
इस बीच श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग लगातार बंद रहने से ईंधन भंडार भी कम होने की खबर है. इसके चलते राज्य प्रशासन ने पेट्रोल-डीजल की सीमित आपूर्ति करने का आदेश दिया है. जबकि समूचे कश्मीर में पेट्रोल पंपों पर लोगों की लंबी कतारें दिख रही हैं.
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग के लगातार बंद रहने की वजह से ईंधन की कमी हो जाने के कारण कश्मीर में प्रशासन ने ईंधन की आपूर्ति सीमित करने का आदेश दिया है.’’
यह बयान ऐसे समय में आया है जब समूची कश्मीर घाटी में पेट्रोल पंपों पर लोगों की लंबी-लंबी कतारें दिख रही हैं. घबराये लोगों ने अपने-अपने वाहनों में ईंधन भरना और जरूरी सामान का भंडारण शुरू कर दिया है.
प्रशासन ने कहा कि जल्द से जल्द ईंधन भंडार को फिर से भरने के प्रयास किए जा रहे हैं. जैसे ही भंडार भर जाएगा, सीमित करने के आदेश को वापस ले लिया जायेगा.
प्रवक्ता ने कहा कि संभागीय प्रशासन ने लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की सलाह दी है और उनसे सहयोग मांगा है.