कश्मीर : इनकाउंटर में 4 आतंकी ढेर, एक जवान शहीद


jammu kashmir shopian encounter 4 militant killed

  File Photo/ANI

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में इनकाउंटर के दौरान एक जवान शहीद हो गया और हिज्बुल मुजाहिद्दीन के चार आतंकी मार गिराए गए. इनकाउंटर में सेना के दो जवान घायल हो गए.

सुरक्षा बल को सूत्रों से जानकारी मिली थी कि शोपियां जिले के नादिगाम इलाके में आंतकी छिपे हुए हैं. जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपेरेशन शुरु किया.

सर्च ऑपेरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गालीबारी शुरु कर दी. सेना ने आतंकियों की गोलीबारी का मुहतोड़ जवाब दिया. इनकाउंटर में पैरा कमांडो विजय कुमार घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डाक्टरों ने उन्हें शुरुआती इलाज के बाद मृत घोषित कर दिया.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकियों की पहचान आबिद नजीर, बशरत नेंगरू, मेहराज-उद-दीन नजर और मलिक जदा इनाम उल हक के रूप में की गई है. ये आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन से जुड़े हुए थे. ये चारों आंतकी नागरिकों पर अत्याचारों और सुरक्षा बलों पर हुए हमले में शामिल थे.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

क्षेत्रीय निवासियों को इनकाउंटर वाले इलाके से दूर रहने को कहा गया. सुरक्षाबलों का कहना है कि उस क्षेत्र में अभी भी विस्फोटक सामग्री हो सकती है, ऐसे में वहां जाना खतरनाक हो सकता है.

इलाके से विस्फोटक सामग्री हटाने के लिए पुलिस ने लोगों से सहयोग करने की मांग की है.


ताज़ा ख़बरें