कश्मीर: अलगाववादी नेता यासीन मलिक के जेकेएलएफ पर प्रतिबंध


Kashmir: Yasin Malik's ban on separatist leader Yasin Malik

 

जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) को प्रतिबंधित कर दिया गया है. यह प्रतिबंध यासीन मलिक की अगुवाई वाले जेकेएलएफ पर लगाई गई है. गृह सचिव राजीव गौबा ने कहा कि जम्मू कश्मीर पुलिस की ओर से संगठन के विरुद्ध 37 एफआईआर दर्ज की गई है. इनमें भारतीय वायुसेना के जवान की हत्या के दो मामले की जांच सीबीआई पहले ही कर रही है.

इसके साथ ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) ने भी एक मामला दर्ज किया है.

जेकेएलएफ पर यह प्रतिबंध गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत लगाया गया है.

गृह सचिव राजीव गौबा ने कहा कि सरकार की आतंकवाद के प्रति जीरो टोलेरेंस की नीति के तहत यह प्रतिबंध लगाया गया है.

उन्होंने कहा कि जेकेएलएफ जम्मू कश्मीर में अलगाववादी गतिविधियों में सबसे आगे है, वह 1989 में कश्मीरी पंडितों की हत्याओं के लिये जिम्मेदार रहा है, जिसकी वजह से उन्हें राज्य से बाहर पलायन करना पड़ा.

साल 1994 तक यासीन मलिक हिंसक गतिविधि में शामिल रहे हैं.


ताज़ा ख़बरें