पुडुचेरी: धरने पर बैठे नारायणसामी से मिलेंगे केजरीवाल


delhi govt shuts all malls in city

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी से मिलने जा रहे हैं. नारायणसामी उपराज्यपाल किरण बेदी के खिलाफ बीते पांच दिनों से धरने पर बैठे हैं.

नारायणसामी का आरोप है कि किरण बेदी उनकी जनहित योजनाओं में अवरोध पैदा कर रही हैं. उनका कहना है कि बेदी समानांतर शासन चला रही हैं. नारायणसामी सरकार के मुताबिक उनकी 30 से अधिक योजनाओं को उपराज्यपाल मंजूरी नहीं दे रही हैं.

दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केजरीवाल के साथ उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी होंगे. वह आज दोपहर 12 बजे धरना स्थल पर नारायणसामी से मिलेंगे.

इससे पहले नारायणसामी ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा था. इसमें उन्होंने कहा था कि बेदी अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग , मछुआरों तथा निचले तबके के लोगों के लिए बनाई गईं कल्याणकारी योजनाओं को बाधित कर रही हैं.

मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में कहा था कि जब तक उनकी मांगे स्वीकार नहीं की जाएंगी वो धरने पर बैठे रहेंगे.

इसके बाद किरण बेदी ने खुले मंच पर बात करने का प्रस्ताव रखा था, जिसको नारायणसामी ने खारिज कर दिया था.

केंद्र शासित राज्यों में राज्य सरकार और केंद्र के प्रतिनिधि के रूप में काम कर रहे उपराज्यपाल के बीच मतभेद कोई नई बात नहीं है. ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने केंद्र पर उनके कामकाज में अवरोध पैदा करने का आरोप लगाया है.

लेकिन वर्तमान सरकार के दौर में इस तरह के विवादों में काफी वृद्धि हुई है. इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उपराज्यपाल पर इसी तरह के आरोप लगाते रहे हैं.

अरविंद केजरीवाल भी उपराज्यपाल का विरोध करते हुए कई बार धरने पर बैठ चुके हैं. केंद्र शासित राज्यों की चुनी हुई सरकार और उपराज्यपाल के अधिकार क्षेत्र को लेकर कई मामले अदालत में चल रहे हैं.


ताज़ा ख़बरें