केली क्राफ्ट संयुक्त राष्ट्र में राजदूत के लिए नामित


kelly knight craft announced for american ambassador to the united nations

 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह कनाडा में अमेरिकी राजदूत केली क्राफ्ट को संयुक्त राष्ट्र में अगले राजदूत के रूप में नामित कर रहे हैं.

ट्रंप ने दो ट्वीट किए, जिसमें उन्होंने लिखा, “केली ने उत्कृष्टता के साथ हमारे देश का प्रतिनिधित्व किया है. मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि उनके नेतृत्व में हमारे देश का ऊंचे स्तर पर प्रतिनिधित्व किया जाएगा.”

अगर अमेरिकी सीनेट केली के नाम की पुष्टि कर देती है तो निक्की हेली के इस्तीफे बाद से खाली हुए इस पद पर उनकी नियुक्ति की जाएगी. निक्की हेली ने पिछले साल के अंत में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

सिक्ख परिवार में जन्मी निक्की हेली भारतीय मूल की पहली महिला है जिसे अमेरिका की ओर से संयुक्त राष्ट्र में बतौर राजदूत नियुक्त किया गया था.

निक्की हेली प्राइमरी चुनाव से पहले सीनेटर मार्को रुबियो के पक्ष में थी. बाद में वह डोनल्ड ट्रम्प के के समर्थन में आ गई.


ताज़ा ख़बरें