केरल ‘आयुष्मान भारत’ का सदस्य, पीएम ने ‘गलत समझा’: केरल सरकार


kerala govt to provide free internet to 20 lakh bpl families

 

आयुष्मान भारत में शामिल होने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर केरल में एलडीएफ सरकार ने कहा कि राज्य पहले ही केंद्र की स्वास्थ्य बीमा योजना का सदस्य है और प्रधानमंत्री ने इसे ‘गलत समझा’ है.

प्रधानमंत्री से खुद को सही करने के लिए कहते हुए राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि यहां तक कि केरल सरकार ने इसे ‘करुणया आरोग्य सुरक्षा योजना’ के तहत मौजूद अन्य योजनाओं से जोड़ते हुए इसका दायरा 18.5 लाख परिवार से 41 लाख परिवार तक कर बढ़ा दिया है.

गुरुवायुर में 6 जून को एक सभा में नरेन्द्र मोदी ने केरल की पिनरायी विजयन सरकार से केंद्र की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने का अनुरोध किया था.

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शैलजा ने तिरुवनंतपुरम में एक बयान में कहा कि केरल पहले ही योजना का एक सदस्य है.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने इस संबंध में राज्य को गलत समझा, उन्हें अपना बयान ठीक करना चाहिए क्योंकि केरल योजना का सदस्य है और उसने दो नवंबर 2018 में एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए थे.’’

उन्होंने कहा कि राज्य को केंद्र से पहली किश्त के रूप में 25 करोड़ रुपये मिले थे और मुख्यमंत्री विजयन ने पांच मार्च को योजना के तहत स्वास्थ्य कार्ड का राज्य भर में वितरण कर शुभारंभ किया था.


ताज़ा ख़बरें