ब्रिटेन में शॉपिंग सेंटर में चाकू से हमला, पांच घायल
ब्रिटिश शहर मैनचेस्टर में एक व्यस्त शॉपिंग सेंटर में चाकूबाजी की भीषण घटना में पांच लोग घायल हो गए. इस मामले में आतंकवाद-रोधी अधिकारी जांच कर रहे हैं.
ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस (जीएमपी) ने कहा कि घटनास्थल और उसकी प्रकृति को देखते हुए विशेषज्ञ अधिकारी निरंतर जांच कर रहे हैं. इससे पहले इस गंभीर हमला मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है.
यह शॉपिंग सेंटर मैनचेस्टर एरिना के पास स्थित है जो 2017 में आतंकवादी हमले का स्थल रहा है. इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) ने इस आत्मघाती बम हमले की जिम्मेदारी ली थी. एरियाना ग्रांदे कंसर्ट के दौरान हुए इस हमले में 22 लोग मारे गए थे.
जीएमपी ने बयान दिया, ”हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि पांच लोगों को चाकू घोंपा गया है, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है. घटनास्थल और उसकी प्रकृति को देखते हुए काउंटर टेररिज्म पुलिस नॉर्थ वेस्ट जांच का नेतृत्व कर रही है.”
हालांकि पुलिस बल ने कहा कि वे ”आतंकवादी घटनाओं” को ध्यान में रखते हुए जांच कर रहे हैं.
बयान के अनुसार, ”हमले को लेकर करीब 40 वर्षीय एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उसे पूछताछ के लिये हिरासत में रखा गया है.”
चाकूबाजी की खबर मिलने के बाद पुलिस ने शॉपिंग सेंटर को खाली करा लिया.