ब्रिगेड परेड मैदान में रैली नहीं करेंगे पीएम मोदी


Modi's rally cancelled on Brigade Parade Ground

 

कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में अगले महीने प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली बीजेपी ने रद्द कर दी है. वहीं, रैली की तारीख के साथ जगह को बदलकर आसनसोल कर दिया गया है. प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल में तीन रैलियां करेंगे जिसकी शुरुआत अगले सप्ताह से होगी .

ब्रिगेड परेड मैदान वही स्थान है जहां पर हाल में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्षी दलों के साथ ‘‘संयुक्त विपक्षी रैली’’ का आयोजन किया था.

ममता द्वारा आयोजित इस रैली में जहां विपक्ष ने एकजुट हो अपना शक्तिप्रदर्शन किया था, वहीं मोदी सरकार के खिलाफ लाखों की भीड़ विपक्ष की इस हुंकार का हिस्सा बनी थी.

बीते शनिवार को विपक्ष की रैली का गवाह बन चुके ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड मैदान में होने वाली अगली रैली प्रधानमंत्री मोदी की थी. लेकिन एकाएक बीजेपी ने जगह के साथ-साथ रैली की तारीखों में भी फेरबदल कर दिया है. माना जा रहा है कि ममता की रैली में उपस्थित जन सैलाब को देखने के बाद यह निर्णय लिया गया है.

बीजेपी मानती है के यदि परेड मैदान में ममता की रैली में एकत्रित हुई भीड़ से कम दर्शक हुए तो आने वाले चुनाव से पहले यह पार्टी की चुनावी राणनीति को बड़ी चोट पहुंचा सकता है.

प्रधानमंत्री मोदी की रैली के लिए पहले 23 जनवरी की तारीख तय की गई थी जिसमें दो बार बदलाव करते हुए इसे अब 8 फरवरी कर दिया गया है.

पीएम मोदी की रैली रद्द किए जाने वाले सवाल पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि चूंकि पार्टी राज्य के विभिन्‍न हिस्सों में तीन रैलियां करेगी, इसी कारण से हमने रैली रद्द करने का निर्णय किया है. पार्टी ब्रिगेड परेड मैदान में पार्टी बाद में रैली करेगी .

घोष ने बताया कि ‘आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. 28 जनवरी को वह बोनगांव के ठाकुरनगर में जबकि दो फरवरी को उत्तर बंगाल के सिलिगुड़ी में रैली को संबोधित करेंगे. मोदी की ब्रिगेड परेड मैदान में आठ फरवरी को प्रस्तावित रैली रद्द कर दी गई है, इसके बजाय वह उसी दिन आसनसोल में एक रैली को संबोधित करेंगे.’

इससे पहले भी बीजेपी द्वारा बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बंगाल में तय तीन दिवसीय कार्यक्रम (20 जनवरी) को दो दिन आगे(22 जनवरी) बढ़ा दिया गया था. हालांकि, इसके लिए बंगाल भाजपा ने अमित शाह की बीमारी का हवाला दिया था .

जानकारी के मुताबिक, प्रदेश बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार की शुरुआत मंगलवार 22 जनवरी से करेगी जब पार्टी अध्यक्ष अमित शाह मालदा में एक रैली करेंगे. शाह बुधवार को दो अन्य रैलियां झाड़ग्राम और बीरभूम जिले के सूरी में संबोधित करेंगे.

बहरहाल, विपक्ष की रैली मोदी सरकार पर कितनी हावी रहेगी इसका निर्णय आने वाले चुनाव में जनता द्वारा ही तय किया जाएगा. लेकिन बार–बार तारीखों और तय जगहों में किए जा रहे बदलाव बीजेपी में शुरू हलचल की ओर साफ इशारा कर रहें हैं.


Big News