संविधान बचाओ धरना: विपक्ष लामबंद


kolkata samvidhan baccho dharna various political parties came together

 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीबीआई के राजनीतिकरण किए जाने के मुद्दे पर केंद्र के खिलाफ धरने पर बैठी हैं. वह कल रात से कोलकाता स्थित मेट्रो चैनल के पास ‘संविधान बचाओ’ धरना दे रही हैं.

मोदी सरकार और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच शुरू हुए इस अभूतपूर्व टकराव के बीच तमाम विपक्षी पार्टियां ममता के समर्थन में आ गई हैं. ममता से समर्थन और सीबीआई के राजनीतिकरण के मामले पर अलग-अलग विपक्षी दलों ने एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. इसे विपक्षी दल आज निर्वाचन आयोग को सौंपेंगे.

वहीं, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने सीबीआई के दुरुपयोग पर चर्चा की मांग करते हुए राज्यसभा में नोटिस दिया है.

इस मामले पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल आज कोलकाता पहुंच सकते हैं.

इसके साथ ही, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) के नेता एन चंद्रबाबू नायडू ने पश्चिम बंगाल में सीबीआई के मुद्दे को लेकर कहा, “हम आज शाम को दिल्ली में विपक्षी दलों के नेताओं से चर्चा करेंगे, जिसमें राष्ट्रव्यापी आंदोलन के लिए कार्ययोजना तैयार की जाएगी. TDP सांसद भी आज बाकी विपक्षी नेताओं के साथ मिलकर कड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे.”

जनता दल (सेक्यूलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देव गौड़ा ने केन्द्र और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच जारी विवाद में ममता बनर्जी का खुलकर समर्थन किया है. उन्होंने  ने ट्वीट किया, ‘‘मैं पश्चिम बंगाल में सीबीआई के पुलिस आयुक्त को गिरफ्तार करने पहुंचने और उसके बाद की कार्रवाई के बारे में सुन स्तब्ध हूं. देश ने आपातकाल के दौरान भी ऐसे ही असंवैधानिक कदमों को देखा था. पश्चिम बंगाल में स्थिति आपातकाल के दिनों जैसी है. लोकतंत्र को बचाएं.’’

विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रमुख नेताओं ने ममता से एकजुटता जाहिर करते हुए मोदी सरकार पर सीबीआई के गलत इस्तेमाल के आरोप लगाए हैं. उनके मुताबिक यह केंद्र का रवैया बेहद अलोकतांत्रिक है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ममता बनर्जी से फोन पर बात की और उनके प्रति अपना समर्थन व्यक्त करते हुए कहा कि पूरा विपक्ष एकजुट है और वह सब मिलकर फासीवादी ताकतों को हराएंगे.

कोलकाता में धरना स्थल पर ममता ने कहा कि कई विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने उन्हें फोन करके ‘‘संविधान की रक्षा’’ की उनकी लड़ाई में अपना समर्थन और अपनी एकजुटता व्यक्त की है.

बनर्जी ने धरना स्थल पर मौजूद पत्रकारों से कहा, ‘‘यह एक सत्याग्रह है और जब तक देश सुरक्षित नहीं हो जाता मैं इसे जारी रखूंगी.’’

ममता ने कहा, ‘‘अखिलेश यादव (सपा), तेजस्वी यादव (राजद), चंद्रबाबू नायडू (टीडीपी), उमर अब्दुल्ला (एनसी), अहमद पटेल (कांग्रेस) एवं एम के स्टालिन (डीएमके), अरविंद केजरीवाल (आप) ने मुझे फोन करके अपनी एकजुटता एवं अपना समर्थन व्यक्त किया है.’’

चिटफंड घोटाले की जांच कर रही सीबीआई की एक टीम कल रात कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पहुंची थी. जिसके बाद मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोलकाता पुलिस और सीबीआई के बीच हाथापाई की नौबत आ गई. पूछताछ करने पहुंची सीबीआई टीम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था जिन्हें अब छोड़ दिया गया है. फिलहाल, सीबीआई के दफ्तर के बाहर सीआरपीएफ तैनात है.

ममता चिटफंड घोटाला मामले में कोलकाता पुलिस आयुक्त से पूछताछ की सीबीआई की कोशिश के खिलाफ धरने पर बैठीं हैं. ममता समेत तमाम विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि केंद्र सीबीआई का मनमाने ढंग से इस्तेमाल कर रहा है, जो देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए ठीक नहीं है.


Big News