बीजेपी सांसद की पत्नी ने कहा- कन्हैया कुमार को देशद्रोह के मामले में फंसाया गया


ladakh bjp mp wife says kanhaiya kumar was wrongly Framed in anti national case

 

जम्मू-कश्मीर के विभाजन के बाद केंद्र शासित प्रदेश बनने वाले लद्दाख से बीजेपी के सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल की पत्नी सोनम ने हाल ही में एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि जेएनयू के पूर्व छात्र अध्यक्ष कन्हैया कुमार को देशद्रोह के मामले में गलत तरीके से फंसाया गया है.

सांसद नामग्याल की पत्नी सोनम ने 2016 की घटना को याद करते हुए कहा कि वो उस समय जेएनयू की छात्रा थीं और कैंप्स हॉस्टल में ही रहती थीं. सोनम ने जेएनयू से पीएचडी की पढ़ाई की है.

उन्होंने कहा, घटना मेरे हॉस्टल के सामने ही हुई थी, “हमें से बहुत से लोग जो किसी राजनीतिक पार्टी से संबंध नहीं रखते थे वो बता सकते हैं कि कन्हैया घटना स्थल पर मौजूद ही नहीं थे. कन्हैया को बाद में पुलिस ने फंसाया, क्योंकि वो छात्र नेता थे इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया.”

उन्होंने कहा, “जो लोगों को दिखाया गया (विभिन्न मीडिया आदि माध्यमों से) वो गलत था.” साथ ही उन्होंने कहा कि “जो कन्हैया से साथ हुआ वो गलत है.”

दिल्ली पुलिस ने 14 जनवरी को पटियाला हाउस कोर्ट में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कथित देशद्रोह मामले में चार्जशीट दाखिल की थी. पुलिस ने विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र कन्हैया कुमार समेत दस के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया है.

इस मामले में दिल्ली पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. जिनमें जेनएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, सैयद उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य शामिल हैं. ये तीनों जेएनयू के छात्र रहे हैं. इसके अलावा आकिब हुसैन, मुजीब हुसैन, मुनीब हुसैन, उमर गुल, रईस रसूल, बशारत अली और खालिद बशीर भट के खिलाफ चार्जशीट दर्ज की गई है.

यह मामला फिलहाल कोर्ट में लंबित है.


Big News