जितनी जल्दी हो सके, छोड़ दें लीबिया: सुषमा स्वराज


सुषमा स्वराज, बीजेपी, निधन, Sushma Swaraj, BJP, Died

 

लीबिया की राजधानी त्रिपोली में हिंसा जारी है. भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने वहां फंसे 500 भारतीयों को तुरंत त्रिपोली छोड़ने को कहा है.

सुषमा स्वराज ने चेतावनी दी है कि यदि फंसे हुए भारतीय तुरंत त्रिपोली नहीं छोड़ते हैं तो बाद में उन्हें निकाल पाना शायद संभव नहीं होगा.

पिछले दो सप्ताह में त्रिपोली में 200 से अधिक लोग हिंसा में मारे जा चुके हैं. यह हिंसा लीबिया के मिलिट्री कमांडर खलीफा हप्तार की तरफ से संयुक्त राष्ट्र समर्थित प्रधानमंत्री फयाज अल-सराज के खिलाफ मोर्चा खोलने की वजह से फैली है.

सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, “यात्रा प्रतिबंध और अधिक से अधिक लोगों को लीबिया से निकाल लेने के बाद भी त्रिपोली में 500 भारतीय फंसे हुए हैं. स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है.”

मंत्री ने आगे कहा, “ कृपया अपने परिजनों और दोस्तों को तुरंत त्रिपोली छोड़ने को कहें. हम बाद में उन्हें निकाल पाने में समर्थ नहीं होंगे.”


ताज़ा ख़बरें