लेफ्ट फ्रंट की ‘पीपुल्स ब्रिज’ रैली में भाग नहीं ले पाएंगे कन्हैया कुमार


left front holds rally in kolkata

 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रैली के करीब दो सप्ताह बाद वाम मोर्चा (लेफ्ट फ्रंट) कोलकाता में आज रैली आयोजित कर रहा है. लेफ्ट फ्रंट ने इस रैली को ‘पीपुल्स ब्रिज’ नाम दिया है. ताजा खबरों के मुताबिक जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार इस रैली में भाग नहीं लेंगे. इसका कारण उनके खराब स्वास्थ्य को बताया जा रहा है.

लेफ्ट फ्रंट इस रैली के साथ ही मई में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए शंखनाद करने जा रहा है. इससे पहले बताया गया था कि कन्हैया कुमार इस रैली को संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि कन्हैया की गर्दन में दर्द है जिसके चलते उन्हें बेगूसराय के एक अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है.

सूत्रों के मुताबिक इस रैली में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में लेफ्ट समर्थक रैली स्थल पर पहुंच रहे हैं.

लेफ्ट फ्रंट ने सोशल मीडिया पर जमकर इस रैली का प्रचार किया है. इस दौरान समर्थकों में काफी उत्साह भी देखा गया. ज्यादातर समर्थकों ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य से रैली को संबोधित करने की मांग की है.

खराब स्वास्थ्य के चलते बुद्धदेव इस रैली में उपस्थित नहीं हो पाएंगे. लेकिन उनकी तरफ से समर्थकों को एक संदेश भेजा गया है. जिसे रैली के दौरान पढ़ा जाएगा.

लेफ्ट जहां एक ओर पश्चिम बंगाल में वापसी की कोशिश में है वहीं दूसरी ओर लोकसभा चुनावों पर भी उसकी नजर है.

फिलहाल केरल में उसकी सरकार है. केरल की सीपीएम सरकार ने हाल में राज्य में हुए स्थानीय चुनावों में 39 में से 21 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

इससे पहले त्रिपुरा में बीते साल हुए विधानसभा चुनाव में मणिक सरकार की 25 साल पुरानी लेफ्ट सरकार को हार का सामना करना पड़ा था.


ताज़ा ख़बरें