बापू की 150वीं जयंती पर देश भर में आयोजित हो रहे हैं विभिन्न कार्यक्रम
बापू की 150वीं जयंती के मौके पर देश भर में विभिन्न सांस्कृतिक, साहित्यिक कार्यक्रमों के साथ पदयात्राओं और प्रदर्शनी का आयोजन हो रहा है.
जयंती के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय गांधी संग्रहालय में आर्गेनिक फूड, खेती पर चर्चा और प्राकृतिक चिकित्सा पर प्रदर्शनी जैसे कई खास कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है.
संग्रहालय के अधिकारियों ने बताया कि खासकर बच्चों और छात्रों के लिए अन्य आकर्षणों के साथ ही नुक्कड़ नाटकों, कथावाचन, स्लोगन लिखने, कठपुतली तमाशा और गांधीजी के जीवन पर संवाद सत्र भी होगा.
संग्रहालय के निदेशक ए अन्नामलाई ने बताया कि एक और दो अक्टूबर को सुबह साढ़े 10 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक इन कार्यक्रमों का आयोजन होगा.
राजघाट के पास स्थित संग्रहालय में आर्गेनिक फूड (रासायनिक खाद के इस्तेमाल के बिना उगाए जाने वाले खाद्य पदार्थ) के स्टॉल, खादी के स्टॉल और किताबों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे.
इसके अलावा कांग्रेस आज पूरे देश में ‘रघुपति राघव राजा राम’ की धुन पर पदयात्रा निकालेगी.इस यात्रा में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल होंगे.
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय से राजघाट तक यात्रा निकाली जाएगी जिसमें राहुल शामिल होंगे. इस यात्रा के समापन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को गांधीवाद और गांधी के विचारों वाले भारत के लिए काम करने की शपथ दिलाएंगी.
वहीं राजस्थान में दो से नौ अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को गांधी शपथ, प्रार्थना सभाओं सहित अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे.
इसके साथ ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बीजेपी की राष्ट्रव्यापी ‘गांधी संकल्प यात्रा’ को हरी झंडी दिखायेंगे. चार महीने तक चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत देश के विभिन्न हिस्सों से होगी जिसमें केंद्रीय मंत्री सहित बीजेपी सांसद, विधायक हिस्सा लेंगे.
वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को गांधी जयंती के मौके पर लखनऊ में पदयात्रा में शामिल होंगी.
दो अक्टूबर को मुजफ्फरपुर और दिल्ली के बीच चलने वाली सप्त क्रांति एक्सप्रेस ‘मोहन से महात्मा बनने की गांधीजी की जीवन यात्रा को दर्शाएगी. रेलवे अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि इस अवसर पर मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर एक दिवसीय प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा.