निजी क्षेत्र में आरक्षण लाने का लोजपा का वादा


satyanand sharma left ramvilas paswan and formed new party

 

लोजपा ने अपने घोषणा पत्र में गोरक्षा के नाम पर हिंसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और निजी क्षेत्र की नौकरियों में आरक्षण देने का वादा किया. लोजपा बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए का घटक दल है.

लोजपा प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने और समाज में सांप्रदायिकता फैलाने वाले भाषणों के मामलों में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

निजी क्षेत्र की नौकरियों में आरक्षण पर जोर देते हुए पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी ने निजी क्षेत्र में आरक्षण का लाभ विस्तारित करने का वायदा किया है.

लोजपा ने मौलिक अधिकार के रूप में काम करने के अधिकार को शामिल करने की भी बात कही है.

लोजपा ने अपने घोषणापत्र में भूमिहीनों को 12 डिसमिल भूमि देने की भी बात कही है.

पासवान ने दावा किया कि बिहार में एनडीए सभी 40 लोकसभा सीट और देश में 350 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में फिर सरकार बनाएगा.


ताज़ा ख़बरें