लोकसभा चुनाव: बीजेपी के 184 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी


बीजेपी, जेपी नड्डा, बीजेपी के उम्मीदवारों की सूची, नरेन्द्र मोदी, लोकसभा चुनाव, BJP, JP Nadda, BJP Candidates list, Narendra Modi, Lok Sabha Elections

 

केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची  जारी कर दी है. पहली सूची में 184 उम्मीदवारों के नाम हैं. उम्मीदवारों की सूची के मुताबिक वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गांधी नगर से अमित शाह, लखनऊ से राजनाथ सिंह और नागपुर से नितिन गडकरी चुनाव लड़ेंगे.

लाल कृष्ण आडवानी की सीट गांधी नगर से अमित शाह चुनाव लड़ेंगे.  बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी यहां से छह बार सांसद रहे हैं.

केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह गाजियाबाद से, महेश शर्मा नोएडा से और स्मृति ईरानी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे.

मथुरा लोकसभा सीट से हेमा मालिनी चुनाव लड़ेंगी. साक्षी महराज का टिकट नहीं कटा है. उन्हें उन्नावन से टिकट मिला है.
इसके साथ ही जम्मू से जुगल किशोर, उधमपुर से डॉ. जितेन्द्र सिंह और अनंतनाग से सोफी यूसूफ चुनाव लड़ेंगे.

बीजेपी ने सुभाष भामरे को धुले से, हंशराज अहीर को चंद्रपुर से और पूनम महाजन को मुंबई उत्तर पूर्व से अपना उम्मीदवार बनाया है.

जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी ने बिहार से पार्टी के सभी 17 उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दे दिया, नामों की घोषणा गठबंधन सहयोगियों के साथ राज्य में की जाएगी.

यूपी की लिस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- वाराणसी, राजनाथ सिंह- लखनऊ, वीके सिंह- गाजियाबाद, अमेठी- स्मृति ईरानी, महेश शर्मा- गौतमबुद्धनगर, मुज्जफरनगर संजीव बाल्यान, मुरादाबाद- कंवर सर्वेश, अमरोहा- कंवर सिंह तंवर, बागपत सत्यपाल सिंह, मथुरा-हेमामालिनी, उन्नाव-साक्षी महाराज, हेमा मालिनी- मथुरा, संतोष गंगवार- बरेली, मेरठ से राजेन्द्र अग्रवाल, आगरा- एसपी सिंह बघेल, फतेहपुर सीकरी- राजकुमार चाहर, एटा- राजवीर सिंह, बदायूं- संघमित्रा मौर्य, अनुला- धर्मेंद्र कुमार, शाहजहांपुर- अरुण सागर, खीरी- अजय कुमार मिश्र, सीतापुर- राजेश वर्मा, हरदोई- जय प्रकाश रावत, मिसरिख- अशोक रावत, मोहनलाल गंज- कौशल किशोर

 


Big News