इंटरनेट पर चुनाव प्रचार में सबसे ज्यादा खर्च कर रही बीजेपी, टीडीपी


lok sabha election: bjp, tdp lead in google ad

 

लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों का प्रचार अभियान चरम पर है. लेकिन इंटरनेट पर प्रचार में खर्च के मामले में केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी और आंध्र प्रदेश की टीडीपी सबसे आगे हैं.

दि हिंदू की एक खबर के मुताबिक बीजेपी और टीडीपी यानी तेलगू देशम् पार्टी का संयुक्त खर्च, इंटरनेट प्रचार के कुल खर्च का 70 फीसदी है.

बीजेपी और टीडीपी ने ये पैसा गूगल और इससे जुड़े दूसरे प्लेटफॉर्म पर अपने चुनाव प्रचार में खर्च किया है. ये आंकड़े गूगल ने जारी किए हैं.

खबरों के मुताबिक 19 फरवरी के बाद से सभी पार्टियों और उम्मीदवारों ने कुल 831 राजनीतिक एड दिए हैं, जिस पर कुल खर्च 3.76 करोड़ रुपये हुआ है.

गूगल इंडिया की ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट के मुताबिक जहां एक ओर टीडीपी 1.48 करोड़ के खर्च के साथ सबसे ऊपर रही, वहीं बीजेपी 1.21 करोड़ के साथ दूसरे नंबर पर रही.

रिपोर्ट में कहा गया है कि इन 45 दिनों के दौरान टडीपी ने कुल 89 एड दिए जबकि बीजेपी ने 554 अलग-अलग एड दिए.

वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस इस मामले में काफी पीछे रहा. कांग्रेस ने इन 45 दिनों में करीब 54 लाख रुपये के खर्च में 14 एड दिए हैं.

गूगल इंडिया की ओर से जारी एक बयान में लोकसभा चुनाव के दौरान पारदर्शिता की बात कही गई है. गूगल ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि लोकसभा चुनाव के दौरान हम अपने सभी प्लेटफॉर्म पर प्रचार को लेकर पूरी पारदर्शिता बरतें. ये रिपोर्ट इस लक्ष्य को ध्यान में रखकर तैयार की गई है.”

खर्च के मामले में दक्षिण भारत की एक और पार्टी वाईएसआर कांग्रेस का स्थान तीसरा है. इस पार्टी ने 1.04 करोड़ रुपयों में 107 एड दिए हैं.


ताज़ा ख़बरें