लोकसभा चुनाव: चौथे चरण का मतदान समाप्त, लगभग 64 फीसदी मतदान


lok sabha election fourth phase voting

 

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई है. इस चरण में अलग-अलग राज्यों की कुल 72 सीटों पर मतदान हुआ.

इनमें महाराष्ट्र की 17, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की 13-13, पश्चिम बंगाल की आठ, मध्य प्रदेश एवं ओडिशा की छह-छह, बिहार की पांच और झारखंड की तीन सीटों पर मतदान हुआ. इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट पर भी मतदान हुआ. अनंतनाग सीट पर तीन चरणों में मतदान कराया गया.

चुनाव आयोग के मुताबिक कुल 72 सीटों के लिए 63.38 फीसदी मतदान हुआ है.

शाम सात बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार बिहार में 59.02 फीसदी मतदान हुआ. जम्मू कश्मीर में 9.79 फीसदी, मध्य प्रदेश में 71.13 फीसदी, महाराष्ट्र में 55.86 फीसदी, ओडिशा में 64.50 फीसदी तथा उत्तर प्रदेश में 58.84 दर्ज किया गया.

चौथे चरण के चुनाव की कुछ झलकियां

बीजू जनता दल के कार्यकर्ताओं ने ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि मतदान के दौरान बीजेपी के गुंडो ने जाजपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत बारी विधानसभा क्षेत्र के 12 बूथों पर कब्जा कर लिया.

पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट पर टीएमसी कार्यकर्ताओं और बीजेपी समर्थकों के बीच झड़प हुई.

आसनसोल सीट से अभिनेत्री मुनमुन सेन तृणमूल कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार हैं. उन्होंने टीएमसी कार्यकर्ताओं और बीजेपी समर्थकों के बीच झड़प पर बयान दिया है कि थोड़ा तो होगा ही हर जगह होता है.

कन्नौज लोकसभा सीट पर कुछ और ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की खबरें आईं. यहां बूथ संख्या 35 और 435 में भी ईवीएम की खराबी के चलते वोट नहीं पड़ सके.

पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट की बूथ संख्या 222 और 226 पर मतदाताओं के विरोध के बाद मतदान स्थगित कर दिया गया.


Big News