केरल में चुनाव परिणाम आने में होगी थोड़ी देर


evm and postal ballot can be counted simultaneously says ec

 

केरल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) टीकाराम मीणा ने कहा कि राज्य में लोकसभा चुनाव परिणाम 23 मई को सामान्य से थोड़ी देर से घोषित होंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि पांच ईवीएम की वीवीपैट प्रणाली की पर्चियों की गिनती करनी है.

टीकाराम मीणा ने कहा, ‘‘वीवीपैट पर्चियों की गणना में करीब चार से पांच घंटे का समय लगेगा. परिणाम की आधिकारिक घोषणा पर्चियों की गणना के बाद की जाएगी. परिणाम सुविधानुसार वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं.’’

वीवीपैट ईवीएम को प्रत्येक वोट दर्ज करने में सक्षम बनाता है जिसकी एक पर्ची भी निकलती है.

उच्चतम न्यायालय ने हाल में चुनाव आयोग को निर्देश दिया था कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में क्रमरहित आधार से चुनी गई पांच ईवीएम की वीवीपैट पर्चियों की गिनती की जाए.

उच्चतम न्यायालय ने प्रत्येक क्षेत्र के 50 प्रतिशत बूथ या 125 बूथ से वीवीपैट की पर्चियों की गिनती के अनुरोध वाली 21 विपक्षी दलों की अर्जी खारिज कर दी थी.

मीणा ने कहा, ‘‘गिनती सुबह आठ बजे शुरू होगी. डाक मतों की पहले गिनती होगी. गिनती का अंतर यदि डाक मतों से कम है तो डाक मतों की फिर से गिनती होगी.’’

उन्होंने कहा कि मतगणना स्थलों पर तीन स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है.

केरल में लोकसभा चुनाव एक चरण में 23 अप्रैल को हुआ था.


ताज़ा ख़बरें