लखनऊ: कश्मीरी वेंडर से की मारपीट के मामले एक गिरफ्तार


Lucknow: One arrested in case of Kashmiri Vendor case

 

लखनऊ की फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दो कश्मीरी वेंडर के साथ मारपीट के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. छह मार्च को भगवा कपड़ा पहने लोगों के द्वारा कश्मीरी वेंडर को पीटने का वीडियो वायरल हो गया था. राजधानी के डालीगंज इलाके में यह घटना घटी है.

एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि वीडियो में मारपीट करने वाला उपद्रवी हाल ही में बने एक हिन्दुत्व संगठन से संबंधित हैं.

घटना के बाद जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की है.

पुलिस ने बताया कि छह मार्च की शाम डालीगंज पुल पर फुटपाथ पर कश्मीरी युवक ड्राई फ्रूट बेच रहे थे तभी कुछ लोगों ने उनके ऊपर हमला कर दिया. इस बीच वहां मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने इन्हें मारपीट से बचाया और पुलिस को जानकारी दी.

महानगर पुलिस स्टेशन के क्षेत्राधिकारी संतोष सिंह ने बताया कि हसनगंज पुलिस स्टेशन में इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और मुख्य आरोपी ब्रजराज सोनकर को गिरफ्तार कर लिया गया है. सोनकर पर हत्या सहित 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं.


ताज़ा ख़बरें