लखनऊ 22 साल बाद करेगा पुलिस साइंस कांग्रेस की मेजबानी


Lucknow to host Police Science Congress after 22 years

  प्रतिकात्मक तस्वीर

राजधानी लखनऊ में 47वीं अखिल भारतीय पुलिस साइंस कांग्रेस की शुरुआत आगामी 28 नवम्बर को होगी.

पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि गृह मंत्रालय की संस्था पुलिस विकास एवं अनुसंधान ब्यूरो के तत्वावधान में आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी करेंगी जबकि समापन गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विशिष्ट अतिथि होंगे.

उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 22 साल बाद लखनऊ में आयोजित कराया जा रहा है. इससे पहले यह कार्यक्रम 20 से 22 नवम्बर 1997 के बीच लखनऊ में हुआ था.

ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने एवं अपने शोधपत्र प्रस्तुत करने के लिये पूरे देश के पुलिस अधिकारी, शिक्षाविद्, शोधकर्ता, न्यायविद तथा विज्ञान विशेषज्ञ आएंगे.

उन्होंने कहा कि सांइस कांग्रेस में फोरेंसिक साइंस, पुलिस सुधार, महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा, आतंकवाद और कट्टरवाद रोकने में सोशल मीडिया की भूमिका, पुलिस अधिकारियों के बर्ताव में सुधार समेत छह विषयों पर चर्चा की जाएगी.


ताज़ा ख़बरें