मॉक वोटिंग में ईवीएम ने बीजेपी के पक्ष में दर्ज किए फर्जी वोट


machine was adding votes to BJP's tally during a mandatory mock poll exercise

 

अब तक हुए तीनों चरणों के लोकसभा चुनाव के दौरान एक के बाद एक पूरे देश से ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर खबरें आती रही हैं. तीसरे चरण के मतदान के दौरान आम आदमी पार्टी ने ट्वीट किया कि गोवा में ईवीएम ठीक से काम नहीं कर रही है. पार्टी की ओर से कहा गया कि ईवीएम में बीजेपी के पक्ष में वोट दर्ज हो रहे हैं.

खबरों के मुताबिक उत्तर गोवा में मतदान से पहले मॉक वोटिंग के दौरान मशीन में हर उम्मीदवार को नौ वोट पड़े जबकि मशीन में 17 वोट बीजेपी के पक्ष में रिकॉर्ड हुए. वहीं नौ कांग्रेस के, आठ आप के और एक वोट निर्दलीय उम्मीदवार के पक्ष में दर्ज हुआ.

इस दौरान ईवीएम में आई गड़बड़ी से नाराज आप नेता एल्विस गोम्स इसे ‘शर्म का चुनाव’ कहा. बाद में गोवा के चुनाव आयुक्त ने गोम्स को आश्वासन देते हुए ट्वीट किया कि मामले को संज्ञान में ले लिया गया था. उन्होंने कहा कि ईवीएम सेट बदल दिया गया था.

मशीन की खराबी को लेकर अन्य पार्टियों और नेताओं की तरफ से भी बयान दिए गए. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि उन्हें ईवीएम में गड़बड़ी की कई सूचनाएं मिली हैं.

अखिलेश ने कहा, “रामपुर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मशीनें काम नहीं कर रही हैं. 300 से अधिक मशीनों में गड़बड़ी है. मैनपुरी में भी कुछ मशीनें खराब हैं. देश में जहां भी चुनाव हो रहे हैं, मशीनों में गड़बड़ी आ रही है.”

अखिलेश ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश का प्रशासन इस धोखे में शामिल है. उन्होंने कहा, “डिजिटल इंडिया की बात करने वाले लोग मशीनें क्यों खराब कर रहे हैं.”

ईवीएम मशीनों में इस तरह की गड़बड़ी का खबरें कोई नई नहीं हैं. 11 अप्रैल को हुए पहले चरण के चुनाव में भी इस तरह की कई खबरें आईं थी. मेरठ क्षेत्र में रिकॉर्ड किए गए एक इसी तरह के वीडियो में दिख रहा था कि बीएसपी को दी गई वोट बीजेपी के खाते में दर्ज हो रही है.

असम से भी कुछ इसी तरह की खबरें आ रही थीं. जिनमें कहा गया था कि कोई भी बटन दबाने पर बीजेपी को वोट जा रहे हैं. जबकि चुनाव आयोग ने असम की खबर को फेक न्यूज घोषित कर दिया था.

इसी तरह की खबर जम्मू कश्मीर से भी आई थी. यहां नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा था कि कांग्रेस के निशान वाला बटन काम ही नहीं कर रहा है.

आंध्र प्रदेश से भी ईवीएम में गड़बड़ी की खबरें आईं थी. जहां अनंतपुर जिले में 116 मशीनों में खराबी आने की बात कही गई थी. इसी तरह की खबरें महाराष्ट्र और तमिलनाडु से भी आईं थी.


ताज़ा ख़बरें