मध्य प्रदेश: भोपाल से चुनाव लड़ेंगे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह


the ideology of killer of mahatma gandhi has won says digvijay singh

 

कांग्रेस के दिग्गज नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भोपाल सीट से पार्टी प्रत्याशी होंगे. यह सीट बीजेपी का गढ़ माना जाता है.

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, ‘‘एक घोषणा मैं कर सकता हूं. कल सेन्ट्रल इलेक्शन कमेटी में दिग्विजय सिंह जी का नाम भोपाल से फाइनल हो गया है.’’

जब उनसे सवाल किया गया कि क्या दिग्विजय सिंह इस फैसले से खुश हैं, तो इस पर उन्होंने कहा, ‘‘यह आप उनसे (दिग्विजय) पूछिए. मैं खुश हूं.’’

कमलनाथ द्वारा मध्य प्रदेश की सबसे मुश्किल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का मशविरा दिए जाने के बाद दिग्विजय सिंह ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा था, ‘‘मैं वहां से लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार हूं, जहां से पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी कहेंगे. चुनौतियों को स्वीकार करना मेरी आदत है.’’

कांग्रेस ने वर्ष 1984 में हुए लोकसभा चुनाव में भोपाल सीट जीती थी. तब इंदिरा गांधी की हत्या के बाद देश में कांग्रेस की लहर थी.

भोपाल लोकसभा सीट पर पिछले 30 साल से बीजेपी का कब्जा है. यह सीट बीजेपी ने वर्ष 1989 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से छीनी थी.

भोपाल के मौजूदा सांसद आलोक संजर हैं और उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव में इस सीट से 3.70 लाख से अधिक मतों से विजय प्राप्त की थी.

भोपाल सीट पर 12 मई को मतदान होगा.


ताज़ा ख़बरें