मध्य प्रदेश में 74.61 फीसदी मतदान


Madhya Pradesh: Today's voters will decide the fate of 2907 candidates

 

मध्य प्रदेश के 230 सीटों के लिए आज शाम 6 बजे तक 74.41 फीसदी तक मतदान होने की खबर है. दोपहर बाद तीन बजे तक लगभग 1400 खराब वोटिंग मशीनों को बदला गया. डेढ़ हजार से ऊपर वीवीपीटी मशीनों को बदलना पड़ा. ये जानकारी मध्य प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी वीएल कांता राव ने दी.

राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी वीएल कांता राव ने बताया कि नक्सल प्रभावित जिले बालाघाट के लानजी, पारसवाड़ा और बैहार विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से तीन बजे दोपहर तक मतदान हुआ. इस दौरान पूरे राज्य में 227 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीनों में बंद हो गई.

इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के निवेदन पर कहा था कि जरूरत पड़ने पर स्थानीय अधिकारी मतदान का समय बढ़ा सकते हैं. ऐसा प्रावधान है. इसके लिए चुनाव आयोग को आदेश देने की जरूरत नहीं है. चुनाव के दौरान ईवीएम में खराबी की शिकायत मिलने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चुनाव आयोग से मतदान का समय बढ़ाने का निवेदन किया था. चुनाव शुरू होने के दो घंटे में 140 शिकायतें दर्ज की गई थीं.

एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश में हो रहे अहम विधानसभा चुनाव में 230 सीटों के लिए आज सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ. नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान का समय सुबह 7 बजे से 3 बजे तक निर्धारित किया गया था. जबकि शेष 227 सीटों पर मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया था. प्रदेश भर में मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदान के लिए लोग कतारों में देखे गए.

राव ने मतदान शुरू होने के वक्त बताया था कि प्रदेश में कुल 3,00,782 कर्मचारी चुनाव कार्य में लगाए गए हैं, जिनमें 45,904 महिला कर्मचारी शामिल हैं. इसके अलावा केन्द्र व राज्य के 1.80 लाख सुरक्षा कर्मी मतदान के लिये तैनात किए गए हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 160 मतदान केन्द्र केवल दिव्यांग कर्मचारियों के जिम्मे रहेंगे. ये बूथ पूरी तरह दिव्यांग कर्मचारी ही संचालित करेंगे. इसके अलावा 3,046 मतदान केन्द्र केवल महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित किए जाएंगे.


Big News