मेरी हत्या की साजिश में अमेरिका शामिल: निकोलस मादुरो


Maduro accuses US of financing mercenary 'plot' against him

 

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने विपक्ष के नेता जुआन गुइदो पर उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. मादुरो का आरोप है कि अमेरिका उनकी हत्या की साजिश रचने के लिए गुइदो की आर्थिक मदद कर रहा है.

मादुरो ने अपने हजारों समर्थकों की भीड़ से स्व-घोषित अंतरिम राष्ट्रपति बने गुइदो की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘वो मेरी हत्या की साजिश रच रहे हैं, हमने इसे नाकाम कर दिया है.’’

मादुरो ने आरोप लगाया कि इस साजिश में कोलंबिया भी शामिल था. उन्होंने कहा कि देश में एक अज्ञात कोलंबियाई अर्द्धसैन्य प्रमुख गिफ्तार किया गया है और फिहहाल पूछताछ की जा रही है. मादुरो की सरकार ने सरकारी टेलीविजन पर अपने खिलाफ कथित साजिश की जानकारी दी.

सूचना मंत्री जॉर्ज रोड्रिग्ज ने कहा कि ‘‘बड़ी धनराशि का इस्तेमाल करके’’ अल साल्वादो, ग्वाटेमाला और होंडुरास से ‘‘हत्यारों’’ को यह काम सौंपा गया था और उन्हें वेनेजुएला में हत्या को अंजाम देने से पहले कोलंबिया भेजा गया था.

उन्होंने गुइदो के चीफ ऑफ स्टाफ रॉबर्टो मरेरो पर अमेरिका से धन लेने और कथित साजिश का अहम साजिशकर्ता होने का आरोप लगाया. मरेरो को इसी हफ्ते गिरफ्तार किया गया था.

रोड्रिग्स ने रिकॉर्डिंग सुनाते हुए कहा कि यह मरेरो और गुइदो के बीच व्हाट्सएप पर हुई बातचीत है. उन्होंने कहा कि इस रिकॉर्डिंग में मरेरो और गुइदो ने कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान डुके के समर्थन से सशस्त्र समूहों की वित्तीय मदद के लिए अमेरिका के प्रतिबंधों के कारण बाधित वेनेजुएला के धन के इस्तेमाल की बात की.


ताज़ा ख़बरें