महाराष्ट्र : अजीत पवार की हुई घर वापसी


Maharashtra: Ajit Pawar returns home

 

एनसीपी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की घर वापसी हो गई है. उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा में अन्य सदस्यों के साथ शपथ ली. इस बीच शरद पवार की बेटी और एनसीपी नेत्री सुप्रीया सुले ने शपथ लेने पहुंचे अजीत पवार का महाराष्ट्र विधानसभा में स्वागत किया.

अजित पवार ने कहा कि वह अपनी पार्टी में बने रहेंगे और इसके बारे में भ्रम ”पैदा करने” की कोई वजह नहीं है.

अजित पवार ने कहा, ”अभी मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है, मैं सही समय आने पर बोलूंगा. मैंने पहले भी कहा था कि मैं एनसीपी में हूं और मैं एनसीपी में ही रहूंगा. भ्रम पैदा करने की कोई वजह नहीं है.”

अपने चाचा और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के ‘सिल्वर ओक’ आवास पर मंगलवार देर रात जाने के बारे में अजित पवार ने कहा, ”अपने नेता से मुलाकात करना मेरा अधिकार है.”

एनसीपी एमएलए रोहित पवार और शरद पवार के पोते रोहित पवार ने मुंबई विधानसभा में कहा कि वह अजीत पवार के वापस आने पर खुश हैं.

उन्होंने कहा, ‘हम खुश हैं कि अजीत पवार वापस आ गए हैं. वह आज यहां हैं. वह एनसीपी के हिस्सा हैं. हम उनके निर्देश पर काम करेंगे.’

NCP MLA Rohit Pawar (grand nephew of NCP chief Sharad Pawar) at the assembly in Mumbai: We are happy that Ajit Pawar has come back. He is also here today. He is a part of NCP. Going forward, we would work under his guidance. #Maharashtra pic.twitter.com/cLx7R5KQk9

— ANI (@ANI) November 27, 2019

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के कुछ घंटे बाद एनसीपी नेता अजित पवार 26 नवंबर की रात अपने चाचा और पार्टी प्रमुख शरद पवार के दक्षिण मुंबई स्थित आवास पर पहुंचे.

एनसीपी नेताओं द्वारा अजित पवार को वापस लौटने के लिए समझाने-बुझाने के बाद वह शरद पवार के आवास पर पहुंचे.

23 नवंबर को महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले एनसीपी नेता अजित पवार अभी भी पार्टी के विधायक दल के नेता हैं या नहीं, इस पर स्थिति स्पष्ट नहीं है और इस संबंध में विधानसभा अधिकारियों एवं संविधान विशेषज्ञों ने भी अलग अलग राय जाहिर की है.

प्रदेश विधानसभा के प्रभारी सचिव राजेंद्र भागवत न बताया कि यह निर्णय करने का अधिकार विधानसभा अध्यक्ष को है कि क्या जयंत पाटिल को एनसीपी के विधायक दल का नया नेता माना जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ”एनसीपी से उनके नये नेता के बारे में हमें एक पत्र प्राप्त हुआ है लेकिन विधानसभा अध्यक्ष (हरिभाऊ बागडे) इस पर निर्णय करेंगे.”

विधान भवन के एक सूत्र ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष ने अबतक अजित पवार को हटाकर जयंत पाटिल को विधायक दल का नेता बनाए जाने के राकांपा के निर्णय को स्वीकार नहीं किया है.

पिछले हफ्ते पार्टी से बगावत कर अजित पवार द्वारा प्रदेश में सरकार बनाने के लिए बीजेपी को समर्थन देने के बाद एनसीपी ने उन्हें विधायक दल के नेता पद से हटा दिया था और इस पद के सभी अधिकार जयंत पाटिल को सौंप दिए थे.


Big News