महाराष्ट्र: बीजेपी के घोषणा पत्र में एक करोड़ नई नौकरी और सावरकर को भारत रत्न का वादा


Maharashtra: BJP promises one crore new jobs and Bharat Ratna to Savarkar

 

बीजेपी ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इसमें अगले पांच वर्ष में राज्य की अर्थव्यवस्था एक हजार अरब तक पहुंचाने, पांच करोड़ रोजगार का सृजन करने और वर्ष 2022 तक सभी को घर देने का वादा किया गया है.

बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि सरकार बनने के बाद उनकी पार्टी महात्मा ज्योतिबा फुले और वीर सावरकर के लिए भारत रत्न देने की मांग करेगी.

बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुंबई में संकल्प पत्र जारी किया. मौके पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राज्य के पार्टी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल और मुंबई इकाई के प्रमुख मंगल प्रभात लोढा मौजूद रहे.

घोषणा पत्र जारी करते हुए नड्डा ने फडणवीस की प्रशंसा में कहा, ”मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र की राजनीतिक संस्कृति बदल दी है.”

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र राज्य को पहले भ्रष्टाचार से भरपूर कहा जाता था लेकिन अब इसे भ्रष्टाचार मुक्त कहा जाता है.

उन्होंने कहा कि फडणवीस ने राज्य को स्थायी सरकार दी है.

राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान होना है.


ताज़ा ख़बरें