महाराष्ट्र: सरकार गठन को लेकर बीजेपी की कोर समिति की बैठक बेनतीजा खत्म


devendra fadanvis to be tried for hiding two criminal case in affidavit says sc

 

बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा पार्टी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किये जाने के बाद बीजेपी कोर समिति की बैठक हुई. मुनगंटीवार ने हालांकि यह नहीं बताया कि बैठक में क्या चर्चा हुई.

मुनगंटीवार ने बताया कि वे दिन में बाद में एक और दौर की चर्चा करेंगे और उसके बाद निर्णय किया जाएगा.

राज्यपाल कोश्यारी ने नई विधानसभा में अकेली सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी से शनिवार शाम में कहा कि वह सरकार बनाने के लिए ‘इच्छा और क्षमता बतायें.’

मुनगंटीवार ने संवाददाताओं से कहा कि आगे के कदम के बारे में निर्णय करने के लिए बीजेपी की कोर समिति की बैठक पूर्वाह्न 11 बजे हुई. उन्होंने बताया कि कोर समिति में कार्यवाहक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, प्रदेश इकाई प्रमुख चंद्रकांत पाटिल, वरिष्ठ नेता गिरीश महाजन, आशीष शेलार, पंकजा मुंडे और वह स्वयं शामिल हैं.

उन्होंने इसकी जानकारी नहीं दी कि बैठक में क्या चर्चा हुई. उन्होंने कहा,”बीजेपी की आज शाम चार बजे अगली दौर की बैठक होगी. उसके बाद हम अपना निर्णय राज्यपाल को बताएंगे और उसे सार्वजनिक भी करेंगे.”

बीजेपी ने 21 अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव में 105 सीटें जीती थीं जबकि 288 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 145 है. बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने 56 सीटें जीती थीं लेकिन दोनों पार्टियों के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान चल रही है.

13वीं विधानसभा का कार्यकाल नौ नवंबर को समाप्त हो गया.

शुक्रवार को फडणवीस द्वारा इस्तीफा देने के बाद राज्यपाल ने उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा था. दोनों पार्टियों के बीच इस वर्ष पहले हुए लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद को लेकर हुई चर्चा को लेकर खींचतान जारी है.

फडणवीस का जहां दावा है कि बीजेपी ने कभी भी अपने सहयोगी दल को मुख्यमंत्री पद का वादा नहीं किया था, वहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि सभी पदों को बराबर साझा करने का भरोसा दिया गया था और बीजेपी को उन्हें झूठा साबित करने का प्रयास नहीं करना चाहिए.

शिवसेना ने 56 विधायकों में से अधिकतर को उपनगरीय मलाड स्थित एक होटल भेज दिया है. शिवसेना ने ऐसा उन्हें कथित खरीद फरोख्त से बचाने के लिए किया है.

इसके अलावा महाराष्ट्र से कांग्रेस के सभी 44 विधायक पार्टी के शासन वाले राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक रिजॉर्ट में हैं.

कांग्रेस और उसकी सहयोगी राकांपा दोनों ने कहा कि राज्यपाल को बीजेपी से सरकार बनाने की अपनी इच्छा बताने के लिए बहुत पहले कहना चाहिए था.

राकांपा ने यह भी कहा कि यदि सदन में शक्ति परीक्षण हुआ तो वह बीजेपी के खिलाफ मतदान करेगी.

राकांपा के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि यदि शिवसेना ने भी बीजेपी के खिलाफ वोट किया तो वह एक ‘विकल्प’ के बारे में सोच सकती है.


ताज़ा ख़बरें